हिमाचल प्रदेश

5 राज्यों में चुनावी ड्यूटी पर जाएंगे हिमाचल के IAS और IPS अधिकारी, प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल संभव

शिमला: देश के पांच राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन पांच राज्यों में राज्य में 7 से 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. ऐसे में इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की ड्यूटी पर हिमाचल से 30 अधिकारी जाएंगे. जिन अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है, उनमें 20 आईएएस अधिकारी और 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में चुनावी ड्यूटी में लगने पर सरकार प्रशासनिक फेरबदल करेगी, जिसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी मिलेगा.

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश से 20 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारी ड्यूटी देंगे. बताया जा रहा कि 19 अक्तूबर से प्रदेश के अधिकारी जाना शुरू करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से इन अधिकारियों की ड्यूट्यिां लगाई गई हैं. कौन सा अधिकारी किस राज्य में जाएगा, इसकी जानकारी आयोग की ओर से अलग से सरकार को दी जा रही है.

चुनाव ड्यूटी के लिए जाने वाले 20 आईएएस अधिकारियों में दिल्ली में तैनात नंदिता गुप्ता के अलावा सी पालरासू, प्रियतु मंडल, डीसी नेगी, गोपाल चंद, कमल कांत सरोच, नीरज कुमार, रोहित जमवाल, अश्वनी कुमार शर्मा, डॉ. आरके प्रूथी, विनोद कुमार, सुदेश कुमार मोक्टा, प्रदीप ठाकुर, संदीप कुमार, ऋगवेद ठाकुर, रामकुमार गौतम, पंकज रॉय, विनय सिंह, हरबंस सिंह ब्रेसकॉन और रीमा कश्यप शामिल हैं.

इनके अलावा पुलिस विभाग के 10 आईपीएस अधिकारी भी हैं, जो इन पांच राज्यों में चुनावी ड्यूटी देंगे. इनमें जेपी सिंह, डॉ. डीके चौधरी, गुरदेव चंद, अनुपम शर्मा, रोहित मालपानी, डॉ. कुशाल चंद शर्मा, डॉ. रमेश चंद्र छाजटा, देवाकर शर्मा, डॉ. मोनिका और भगत सिंह शामिल है.

प्रशासनिक फेरबदल संभव: हिमाचल से अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के जाने के कारण प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है. सरकार इन अधिकारियों के कार्यों को दूसरे अधिकारियों को देगी हैं जबकि कुछ को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button