हिमाचल प्रदेश

सब्जी मंडी जोगिंद्रनगर से नहीं बिका टमाटर

टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर/ संगराय
सब्जी मंडी जोगिंद्र नगर में आज टमाटर के दाम लगभग 3500/-रुपए क्रेट के हिसाब से लगे लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी से टमाटर उठाने से इंकार कर दिया। परचून सब्जी विक्रेताओं का कहना था की टमाटर के दाम लगभग रू 200 किलो बनेंगे, ग्राहक इतना महंगा टमाटर खरीदना पसंद नहीं करेगा और खराब हो जाने की स्थिति में उन्हें उल्टा नुकसान झेलना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक जोगिंद्र नगर की सब्जी मंडी में सब्जी मंडी में प्रतिदिन जब का दाम कौन थे 70 से 100 करेंट की सब्जी मंडी में टमाटर की खपत रहती है।आज सब्जी मंडी में मात्र 14 करेट टमाटर के आए थे लेकिन उनको खरीदार नहीं मिला। विक्रेताओं का कहना है कि कुछ मौसम की मार के कारण कुल्लू से टमाटर नहीं आ पा रहा है। अगर रास्ते ठीक हो जाते हैं और गुल्लू की सब्जी मंडियों से नियमित तौर पर टमाटर की सप्लाई शुरू हो जाती है सुदाम काम होने की उम्मीद रहेगी।

जोगिंदर नगर शहर में लगभग 50 के सब्जी विक्रेता हैं लेकिन आज 12 दुकानों को छोडकर बाकी सब्जी की दुकानों से टमाटर नादारद रहे। जाहिर होता है कि लोगों ने भी टमाटर के जायके से अपना किनारा कर लिया है । कुछ सब्जी खरीदारों का कहना था कि अब दहीं लगाकर ही सब्जियों का जायका लिया जाएगा। आॅडी टमाटर की स्थिति क्या रहेगी यह तो हालात ही बताएंगे लेकिन ऐसा घटनाक्रम टमाटर के साथ पहली बार सब्जी मंडी में हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button