बजट में हुड्डा के गढ़ की अनदेखी
रोहतक/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा सरकार द्वारा गुरुवार को बजट पेश किया गया। जिससे रोहतक के लोगों को काफी कुछ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हुड्डा का गढ़ कहा जाने वाला रोहतक भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में अनदेखी का ही शिकार हुआ। जहां आसपड़ोस के दूसरे जिलों को काफी सौगातें मिली तो वहीं रोहतकवासी केवल इंतजार ही करते रहे। भिवानी हो या फिर झज्जर, दोनों पड़ोसी जिलों को बजट में स्थान दिया गया। रोहतक में एक भी विधायक भाजपा का नहीं हैं। जिस कारण भी लोगों की झोली इस बजट सत्र में खाली रही हो सकती है। क्योंकि जिले के तीनों विधायक गैर भाजपाई हैं। इनमें से दो विधायक कांग्रेस के व एक निर्दलीय है। जिसके चलते भाजपा सरकार ने रोहतक जिले की अनदेखी की।
सांसद की मांग भी नहीं हुई पूरी: रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो विस्तार को लेकर मांग रखी थी, लेकिन भाजपा सांसद की भी इस मांग को बजट में जगह नहीं मिल पाई। इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन लोगों की उम्मीद भी धरी रह गई। अगर बजट में यह मेट्रो लाइन मिलती तो सांपला ही नहीं आसपास के एरिया वाले लोगों को भी लाभ होता। हरियाणा का बजट जारी करने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसमें बजट को लेकर सुझाव मांगे गए थे। बजट के लिए सुझाव देने के लिए रोहतक से न तो कोई मंत्री है और न ही कोई भाजपाई विधायक। जिसके कारण क्षेत्र को बजट में स्थान भी नहीं मिल पाया। भाजपा सांसद ने बैठक में भाग लेकर रोहतक ही नहीं झज्जर व कोसली क्षेत्र की भी मांग रखी थी।