जींद । एक्शन इंडिया न्यूज
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ अगस्तिन जॉर्ज मसीह के दिशा निर्देशानुसार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जींद में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह सिद्धू की अध्यक्षता एवं सीजेएम अनमोल सिंह की देखरेख में जिला अदालत एवं उपमंडल नरवाना व सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत में जिला मुख्यालय पर चार बेंच लगाए गए जिनमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह, फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल न्यायाधीश परमिंद्र कौर, सीजेएम रेखा, न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार रहे। इसके अलावा उपमंडल नरवाना के लिए उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नरवाना विशाल तथा उपमंडल सफीदों के लिए उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सफीदों अजय कुमार की बेंच बनाई गई।
इनमें 20467 केस रखे गए। जिनमें से कुल 12757 केसों का निपटारा आपसी सहमति से लोक अदालत द्वारा किया गया। इनमें मोटर व्हीकल दुर्घटना 21, छोटे-मोटे आपराधिक मामले 262, चेक बाउंस के 246 केसों का निपटारा कर 21238202 रुपये की सेटलमेंट करने के निर्देश दिउ गए। 69 वैवाहिक संबंधित, दीवानी 500, प्री-लिटिगेटिव बैंक लोन व अन्य 594 मामलों में 10151205 रुपये की सेटलमेंट की गई। इस प्रकार अदालतों द्वारा बैंक लोन के 20 केसों में 2285622 रुपये की सेटलमेंट करवाई गई।