मुरैना। एक्शन इंडिया न्यूज
बानमौर कस्बे में गुरुवार को एक मकान में बन रहे पटाखों में आग लगने के बाद तेज धमाके के साथ मकान जमींदोज हो गया। धमाके इतने तेज थे कि पूरे बानमौर कस्बे में ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालात में ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
बानमौर कस्बा स्थित जेतपुर रोड पर पूर्व सरपंच भूरा गुर्जर का मकान है। इस मकान में जमील खान किराए पर रहकर अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम करता था। बताया गया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब जमील खान अपने पत्नी अन्नू खान एवं दो बच्चों के साथ घर पर मौजूद था।
जमील की पत्नी खाना बना रही थी, वहीं वह खुद व उसके बच्चे पटाखा निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान गैस से निकली लौ पास में ही रखे पटाखों तक पहुंच गई और आग लग गई। चूंकि पूरे कमरे में भारी तादाद में पटाखे रखे थे, इसलिए आग लगते ही वहां तेज धमाके होने लगे।
वहां मौजूद विस्फोटक कितने खतरनाक थे, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पल भर में ही पूरा मकान ही भरभराकर गिर पड़ा। मकान के मलबे में जमील का पूरा परिवार दब गया।