अन्य राज्यमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में घर पर सोलर प्लांट लगाने वालों को सरकार दे रही सब्सिडी, घर बैठे करें अप्लाई

 इंदौर

 घर का बिजली खर्च कम करने के लिए तमाम लोग छत पर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं। सरकार भी हर घर पर सोलर प्लांट लगाने को प्रोत्साहित कर रही है। घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले हर व्यक्ति को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। हालांकि कई लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने के डर तो कई लोग कागजी कार्रवाई के डर से चाहते हुए भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कदम नहीं बढ़ा पाते। असलियत इससे बिल्कुल अलग है। किसी भी व्यक्ति को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए घर से निकलने की जरूरत भी नहीं है।

13,500 लोगों को कुल 90 करोड़ की मिल चुकी है सब्सिडी

घर बैठे ही ऑनलाइन सारी प्रक्रिया की जा सकती है। न तो प्लांट खरीदने के लिए बाहर जाना होगा और ना ही सब्सिडी हासिल करने के लिए बैंक जाने की जरूरत होगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाले 13,500 लोगों को कुल 90 करोड़ की सब्सिडी दे चुकी है। सौर ऊर्जा प्लांट लगा रहे लोगों को पीएम सूर्यघर योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो घर की छत पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहता है उसे सिर्फ www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना और आवेदन देना होगा।

रजिस्टर्ड डीलरों की लिस्ट भी देख सकेंगे यूजर

इस पोर्टल पर लॉग-इन करते ही कोई भी व्यक्ति सोलर पैनल बेचने और लगाने वाले रजिस्टर्ड डीलरों की लिस्ट भी देख सकेगा। इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में ऐसे 400 से ज्यादा डीलर्स रजिस्टर्ड हैं। पोर्टल पर ही व्यक्ति सोलर प्लांट की कीमत देखकर पसंद के डीलर को चुनकर आवेदन कर सकेगा। आवेदन करने के लिए उसे अपने बिजली कनेक्शन का आइवीआरएस नंबर डालना होगा।

किन बातों का रखा जाता है ध्यान?

प्लांट लगाने के लिए शर्त सिर्फ एक ही है कि छत आवेदनकर्ता स्वयं के स्वामित्व की हो। ताकि सब्सिडी की राशि प्राप्त करने में कोई विवाद न हो। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित डीलर का प्रतिनिधि छत का निरीक्षण करेगा। वह देखेगा कि छत पर धूप आती है। आसपास के पेड़ों या ऊंची ईमारत धूप में बाधक नहीं है। घर का बिजली का लोड भी देखेगा। इसके बाद डीलर उस आवेदन को प्रोसेसिंग के लिए आगे बढ़ा देगा।

समय से आवेदन पर जल्द कार्रवाई कर मंजूरी

रूफ टॉप सोलर नेट मीटर संयंत्र की स्थापना के लिए कंपनी के कार्मिकों द्वारा समय से आवेदनों पर कार्रवाई कर मंजूरी दी जा रही है। अधिकांश आवेदनों का निराकरण जोन/ वितरण केंद्रों से लेकर बिजली कंपनी के डिवीजन कार्यालय तक ही हो जाता है। यहीं कारण है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत संयंत्र स्थापित करने में कंपनी क्षेत्र प्रदेश में आगे भी है। -अनूप कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक मप्रपक्षेविविकं इंदौर

40% तक सब्सिडी मिल रही

इस समय सोलर प्लांट पर सबसे अधिक सब्सिडी मिल रही है। घरों पर लगने वाले प्लांट की करीब 40 प्रतिशत लागत सब्सिडी से कवर हो रही है। एक किलोवाट के प्लांट पर पीएम सूर्यघर योजना में 30 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। दो किलो वाट का प्लांट लगाने पर भी इतनी ही सब्सिडी मिलेगी। यदि आप तीन किलो वाट का प्लांट लगाते हैं तो सब्सि़डी की राशि 78 हजार होगी। इसके अधिक क्षमता का प्लांट लगाने पर भी सब्सिडी की राशि 78 हजार रुपये तक ही सीमित होगी। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग तीन किलोवाट का कनेक्शन लगा रहे हैं। यदि उपभोक्ता का घरेलू कनेक्शन तीन किलोवाट से कम का है तो पहले उसे अपना लोड बिजली कंपनी से बढ़वा लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button