अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

यूपी में एक बजे तक खीरी में सबसे अधिक 43.31 प्रतिशत मतदान, तो कानपुर में सबसे कम 33.84 फीसदी

उत्तर प्रदेश

बहराइच लोकसभा चुनाव में सुबह से ही क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। बताते चलें कि नवाबगंज के पोलिंग बूथ संख्या 26 /27 /28/ 29/ 30/ 31/32 पर भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मतदान किया। मुस्लिम महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सतीजोर के पोलिंग बूथ सख्या 37/38 /39 पर भी मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यही नजारा बिराई गांव पोलिंग बूथ संख्या 10 पर तथा धर्मानगर पोलिंग बूथ संख्या 43/44 /45 पर भी रहा, जहां अल्पसंख्यकों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया।

एटा में एक बजे तक 42.37 प्रतिशत मतदान
इटावा में एक बजे तक 37.68 फीसदी
विधानसभा भरथना 39.07℅
विधानसभा सदर 37.01℅
विधानसभा सिकंदरा36.80℅
विधानसभा औरेया 37.15℅
विधानसभा दिवियापुर38.11℅
 
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 38.20 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 37.68 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 38.69 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 43.14 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 33.84 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 43.31 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 43.25 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 40.39 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 40.68 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 38.94 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 36.34 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 42.65 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 39.45 फीसदी मतदान

भरथापुर के मतदाताओं ने किया मतदान बहिष्कार, मचा हड़कंप
लोकसभा क्षेत्र बहराइच के लिए सुबह सात बजे से लगातार मतदान जारी है। 11 बजे तक 28.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लेकिन मिहिपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत भरथापुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह से मतदान केंद्र भरथापुर पर सन्नाटा है। जिसकी जानकारी होने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप है। डीएम मोनिका रानी ने सीडीओ राम्या आर और डीएफओ बी. शिवशंकर को मौके पर भेजा है। मतदाताओं की माने तो मतदाता भरथापुर के विस्थापन का पैसा न मिलने को लेकर आक्रोशित है और मतदान का बहिष्कार किया है। सीडीओ और डीएफओ लोगों को मानने में जुटी है।

कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित
बहराइच जिले में सोमवार को मतदान केदो में कई जगह ईवीएम खराब हुई। जिसके चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। प्रशासन द्वारा खराब मशीनों को बदलकर सुचारू रूप से दोबारा मतदान चालू कराया गया। जिले में चल रहे मतदान को लेकर बहराइच शहर के तारा देवी महिला इंटर कॉलेज बूथ संख्या 146, मंसूरगंज में बूथ संख्या 48 सहित कल 54 जगह ईवीएम में खराबी आई। जिसमें 14 डीयू, 17 सीयू, 23 वीवीपैट मशीन शामिल रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button