भीषण गर्मी को देखते हुए टेंपों ड्राइवरों ने लगाई मीठे पानी की छबील
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़ । भीषण गर्मी को देखते हुए टैंपो ड्राईवरों ने वीरवार को कोआॅपरेटिव बैंक के पास जलजीरा व मीठे पानी की छबील लगाई। इस दौरान आने वाले राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाकर लोगों की प्यास बुझाई।
देवेंद्र ने बताया कि आने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में कुछ राहत प्रदान करने के लिए शीतल शरबत पिलाकर उन्हें गर्मी से कुछ राहत देने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन दिनों सूर्य देवता अपने प्रचंड प्रकोप पर हैं और चारों तरफ तेज धूप के साथ गर्मी अपने चरम पर है। तापमान इन दिनों अधिक बना हुआ हैं।
जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। ऐसी प्रचंड गर्मी में शीतल जल लोगों के लिए राहत का स्त्रोत हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश भगडाना, राजेंद्र माजरा कला, जगदीश, महेंद्र सिंह भगडाना, राकेश, सुनील, सत्यनारायण पंडित, देवेंद्र बेरी, बबलू सैनी, रमेश दुलोठ, पप्पू बेरी, मोती मालडा, सुरेंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।