हिमाचल प्रदेश

इंकमटैक्स टीम का कालाअंब में चौथा दिन, घर-फैक्ट्री-दफ्तर सब सील

टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ

केंद्र से आई आयकर विभाग की ढाई दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम चौथे दिन तक लगातार कालाअंब में डटी हुई है। सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स विभाग अब अरबो के इस खेल का पूरा पदार्फाश करने के काफी नजदीक पहुंच चुका है और अलग-अलग जगह पर 4 दिनों से डटी हुई है। दोनों प्रमुख फैक्ट्रियों के पार्टनर के घरों पर भी पुलिस पहरे के साथ टीम के सदस्य जमे हुए हैं। जानकारी तो यह है कि केवल दो ही पार्टनर आयकर विभाग की टीम के कब्जे में है बाकी कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है। फैक्ट्रियों की लेबर वर्कर सहित सभी लोगों को फैक्ट्री के भीतर ही रखा गया है किसी को आने.जाने के लिए इजाजत तक नहीं दी जा रही है। यहां तक कि सभी के खाने और पीने-सोने आदि का इंतजाम भी आयकर विभाग के द्वारा ही किया जा रहा है।

एचएनएन की टीम करीब शाम को 8:30 बजे के आसपास फैक्ट्री में एंट्री कर कर गई थी। मीडिया के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग के लिए आयकर अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने फिलहाल कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा की जांच पूरी हो जाने के बाद पीआईबी के माध्यम से प्रेस रिलीज जारी की जाएगी। बावजूद इसके फैक्ट्री के ही सूत्र हाथ लगने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई। बता दें कि 30 मई को सेंट्रल इनकम टैक्स की टीम के द्वारा सरस्वती स्पिनिंग मिल मोगिनंद और दूसरा त्रिलोकपुर स्थित प्लांट पर दबिश दी गई थी। पूरी की पूरी टीम 30 तारीख से अभी तक काला अंब सहित जीएसटी दफ्तर नाहन तक फैली हुई है। यही नहीं फैक्ट्री के सभी पार्टनर के घरों पर भी इनकम टैक्स के अधिकारी पुलिस के साथ दबिश दिए हुए बैठे हैं।

सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स की टीम ने अपना जांच का जरिया फैक्ट्री के टर्नओवर सहित फर्मों से खरीदे गए रॉ मैटेरियल, बिजली की खपत कर्मचारियों की संख्या और सेल आदि तक खुद जांच की जा रही है। इनकम टैक्स अधिकारियों के द्वारा खुद फैक्ट्री चलवा कर प्रोडक्शन आदि भी जांची जा रही है। असल में इन फैक्ट्रियों की गतिविधियां और कारोबार उस समय इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आया जब सेंट्रल जीएसटी आॅल स्टेट जीएसटी ने अपनी कार्यवाही की थी। होता यह है कि जबसे जीएसटी में इंटीग्रेशन हुई है उसके बाद जीएसटी विभाग जो भी कार्यवाही करता है उसकी सूचना डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को देनी होती है। जाहिर है इसकी सूचना आयकर विभाग को लगी होगी जिसको लेकर दिल्ली से आई टीम ने यहां पर रेड की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button