बरमाणा में बनजारा आया लई दे डोला बंगडियाँ गीत ने मचाया धमाल
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
बरमाणा का ऐतिहासिक गुग्गा मेला की पिछले कल से शुरू हो गया है। गुग्गा मेला उत्सव समिति की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बीडीटीएस प्रधान राकेश ठाकुर और अन्य सदस्यों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुग्गा मेला उत्सव कमेटी के कार्यकारी अध्य्क्ष रूप सिंह ठाकुर ने की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की तथा गुग्गा मेला उत्सव समिति के प्रधान प्रेमचंद ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को शौल व टोपी भेंट कर सभी को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि सच में हिमाचल की देवभूमि आपसी भाईचारे और प्रेम से परिपूर्ण है। कहा कितना अच्छा लगता है कि जब सभी बच्चे, युवा जवान और बूढ़े इस तरह के सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में अपना नैतिक दायित्व समझते है। ऐसे आयोजनों से जहां ग्रामीणों को मनोरंजन मिलता है वहीं बच्चों को आगे बढऩे तथा कुछ सीखने की प्रेरणा भी मिलती है। समिति के कार्यकारी अध्य्क्ष रूप सिंह ठाकुर ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुग्गा मेला उत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए भरसक प्रयास रहेगें। सांस्कृतिक संध्या का मंच संचालन बखूवी से करते हुए संजीव भारद्वाज ने कहा कि तीन साल लॉक डाउन की बांधिसों के चलते कार्यक्रम में इतनी आपार जनसंख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया। शुरूआत में स्थानीय कलाकारों में झंडूता के रोहित डड़वालिया ने हरियाणवी गीत पर डांस किया।