गहरी खाई में गिरा एलएनटी से लदा ट्रक, चालक जख्मी
एसपी जैरथ
नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई एनएच-707 पर बुधवार को शिल्ला गांव के समीप एलएनटी से लदा ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक और एलएनटी मशीन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शिलाई से एक ट्रक एलएनटी मशीन लेकर कफोटा की ओर आ रहा था कि शिल्ला के समीप चढ़ाई में किसी तकनीकी खराबी के चलते वाहन अचानक रुक गया।
चालक ने तुरंत क्लीनर को बाहर उतरकर गाड़ी के नीचे पत्थर की ओट लगाने के लिए कहा। चढ़ाई में गाड़ी रुकने के बाद चालक खुद भी नीचे उतरा। इस बीच खराबी जांचने के दौरान ओट लगे पत्थर के टूटने से ट्रक पीछे की ओर चल पड़ा।
इस दौरान चालक 48 वर्षीय पंकज को हल्की चोटें आई हैं, जो पांवटा साहिब के किशनकोट का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, शिलाई पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
एसमएल-05