IND vs WI: मुकेश कुमार की वो चालाकी, जिसने लिखी जीत की कहानी, 21 गेंदों में तय की वेस्टइंडीज की हार
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए कुछ नये खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया था. इस उम्मीद में कि आने वाले महीनों में जब एक-एक कर सीनियर खिलाड़ियों को बदलने का वक्त आए तो नये खिलाड़ी तब तक तैयार हो जाएं. कहा जा सकता है कि कुछ हद तक टीम इंडिया को इसमें सफलता मिली है और इस सफलता का एक हिस्सा हैं मीडियम पेसर मुकेश कुमार. टेस्ट सीरीज में डेब्यू के बाद वनडे में भी मुकेश ने अपनी काबिलियत दिखाई और तीसरे वनडे में नई गेंद के कहर से वेस्टइंडीज को तहस-नहस कर दिया.
बल्लेबाजी में टीम इंडिया के भविष्य के कई विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन तेज गेंदबाजी में वो स्थिति फिलहाल नहीं दिखती. ऐसे में टीम इंडिया इस मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए विंडीज दौरे पर बंगाल के पेसर मुकेश को शामिल किया गया था. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिला था, जिसमें उन्होंने स्विंग हासिल करने की काबिलियत से प्रभावित किया था. इसके बाद मुकेश को वनडे सीरीज में भी मौका मिला और उन्होंने यहां निराश नहीं किया.
मुकेश का 21 गेंदों वाला कहर
पहले वनडे में तो भारतीय स्पिनरों ने अपने जाल में वेस्टइंडीज को फंसाया था लेकिन तीसरे वनडे में बारी पेसरों की आई और मुकेश ने इसकी नींव रखी. जिस पिच पर टीम इंडिया ने 351 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, उस पर विंडीज बल्लेबाज पहली गेंद से ही संघर्ष करते दिखे. मुकेश ने खास तौर पर अपनी 21 गेंदों के अंदर ही वेस्टइंडीज को घुटनों पर ला दिया.
पारी के पहले ओवर में ही ब्रैंडन किंग को लगातार छकाने के बाद मुकेश ने उनका शिकार किया. फिर अपने दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर में मुकेश पर काइल मेयर्स ने एक करारा चौका पॉइंट की ओर जमाया. मुकेश ने तुरंत मेयर्स के इरादों को भांपा और चालाकी दिखाते हुए राउंड द विकेट आकर वही गेंद डाली. मेयर्स ने फिर वही शॉट खेलना चाहा लेकिन इस बार मुकेश के एंगल के कारण मात खा गए और स्टंप्स पर गेंद को खेल बैठे.
Mukesh Kumar is in a hurry to finish things off! Can he convert it into a fifer?#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/wWPNTY853m
— FanCode (@FanCode) August 1, 2023
मुकेश ने अपने चौथे ओवर में वेस्टइंडीज की हार पर मुहर लगा दी थी, जब उन्होंने तीसरी गेंद पर विंडीज कप्तान शे होप को एक बेहतरीन आउटस्विंग पर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करवा दिया. गिल ने भी एक अच्छा कैच लपक कर मुकेश की मदद की. मुकेश का ये ओवर मेडन भी रहा. यानी दोहरा फायदा.
टेस्ट-ODI पूरा, अब T20 में कहर की बारी
इसके बाद मुकेश को कोई और सफलता नहीं मिली, लेकिन इसने बाकी गेंदबाजों के लिए मैच को खत्म करने का प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया. दाएं हाथ के पेसर ने 7 ओवरों में 30 रन खर्चे और 3 विकेट अपने नाम किये. अपने इंटरनेशनल करियर की ऐसी शुरुआत से मुकेश ने आने वाले वक्त के लिए उम्मीदें जगाई हैं. अब उनका अगला लक्ष्य इस फॉर्म को टी20 सीरीज में भी जारी रखने का होगा.