वजीरपुर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बने इन्द्रकुमार बत्तरा, महासचिव प्रमोद कश्यप और कोषाध्यक्ष इकबाल अहमद
टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली के वजीरपुर जेजे कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर में वजीरपुर आरडब्ल्यूए का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें इन्द्र कुमार बत्तरा अध्यक्ष, प्रमोद कश्यप महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर इकबाल अहमद जीते। इस अवसर पर चुनाव समिति में रणधीर सिंह आजाद, राजू पहलवान, सोहनलाल, अफसर अली, मिस्टर श्रीकांत मौजूद रहे।
इस दौरान नवनियुक्ति अध्यक्ष इन्द्र कुमार बत्तरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे इन्द्रकुमार बत्तरा को अध्यक्ष पद पर 46 वोट मिले तो वहीं प्रदीप कोली को 29 वोट मिले और अशोक कुमार धानक को 10 वोट मिले। इसके अलावा आरडब्ल्यूए महासचिव पद के लिए प्रमोद कश्यप को 55 वोट मिले, जावेद आलम को 18, संदीप कुमार को 10 वोट मिले। तो वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए इकबाल अहमद को मिले 54 वोट मिले और शेख सिकन्दर 30 वोट मिले।
इस मौके पर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने जीती हुई टीम जिसमें इन्द्र कुमार बत्तरा अध्यक्ष, प्रमोद कश्यप महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर इकबाल अहमद को बधाई दी। श्री बत्तरा ने बताया कि चुनाव बड़ा ही शांति पूर्ण तरीके से सम्मन्न हुआ। मैं सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद करता हूं। नवनियुक्ति अध्यक्ष इन्द्र कुमार बत्तरा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जायेगा, जिससे की क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडेÞ।