प्रथम वर्ष छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विज्ञान संकाय तथा कला संकाय छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आगाज-2023 का आयोजन महाविद्यालय द्वारा पूर्व छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की तथा पूर्व छात्र संघ की ओर से प्रथम सत्र में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोलंकी एवं द्वितीय सत्र में प्रताप पराशर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रथम सत्र का संचालन करते हुए इंडक्शन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनूप कुमार ने विद्यार्थियों को विषय सम्बंधित जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र के समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने कला संकाय के विद्यार्थियों को विषय सम्बंधित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय हमेशा छात्रों को प्रत्येक सुविधाएं प्रदान कर छात्र हित में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें ताकि वह अतिशीघ्र ही सफलता हासिल कर लें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढकर भाग लें और महाविद्यालय को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान दें।