अधिकारी व कर्मचारियों दिया गया प्रशिक्षण
मतगणना में सजगता से कार्य करें सभी अधिकारी व कर्मचारी : रिटर्निंग अधिकारी
चमन शर्मा
शिमला :लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 4-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण का आयोजन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने की।
रिटर्निंग अधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 4-शिमला लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गिनती 4 जून,2024 को प्रात: 8 बजे से शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस दौरान सजगता के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि चुनाव के अंतिम पड़ाव को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट की बारीकियों से भी अवगत करवाया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।