INLD in INDIA Alliance: अभय चौटाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 25 सितंबर की रैली का दिया निमंत्रण, क्या रैली में शामिल होगी कांग्रेस
चंडीगढ़: इनेलो INDIA गठबंधन का हिस्सा बनेगा या नहीं, इसको लेकर हरियाणा का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. वहीं ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को इनेलो की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए INDIA गठबंधन के कई दलों को न्योता दिया गया है. इस सबके बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
एक तरफ हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सूबे में इनेलो और कांग्रेस के गठबंधन से साफ इंकार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इनेलो कांग्रेस अध्यक्ष को रैली का न्योता दे चुकी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अभय चौटाला की सौहार्दपूर्ण माहौल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात हुई. जिसमें उन्होंने 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर होने वाली रैली के लिए उनको न्योता दिया.
बताया जा रहा है कि खड़गे ने कहा है कि आयोजन अच्छा है और उनकी शुभकामनाएं इनेलो के साथ है. बताया जा रहा है कि खड़गे ने कहा है कि अभी हमारा टारगेट बीजेपी को हराना है, उसमें जो भी साथ आएंगे, सभी को मान-सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि देवीलाल की छवि किसान-कमेरे की भलाई की रही है और यही कांग्रेस की सोच भी है. अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई बड़ा नेता इस रैली में शामिल होगा या नहीं?
क्या इनेलो को गठबंधन का सहयोगी बनाया जाएगा? ये सवाल इसलिए भी है क्योंकि इनेलो के साथ हरियाणा में गठबंधन को लेकर जब भी अभी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया है तो उन्होंने यही जवाब दिया कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. ये देखना भी अब दिलचस्प होगा कि इनेलो अगर INDIA गठबंधन का हिस्सा बनती है, तो इस पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्या प्रतिक्रिया देंगे.