ऊना शहर के वार्ड 6 में पेयजल आपूर्ति में आए कीड़े
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 6 और 8 में जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति में कीड़े आने के चलते शहर के वाशिंदों में आक्रोश है। हालांकि मामले का पता चलते ही जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शहर वासियों ने कीड़े युक्त पानी के सैंपल विभाग के अधिकारियों को सौंपे और तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। बताया जा रहा है कि शहर में रसोई गैस की पाइपलाइन बिछाने के काम के चलते पेयजल आपूर्ति और सीवरेज लाइन को क्षति पहुंची थी। इसी के चलते यह समस्या पेश आ रही है। बुधवार को शहर के एमसी पार्क में एकत्रित हुए शहर वासियों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कीड़े युक्त पानी के सैंपल सौंपे और तुरंत इस समस्या का निदान करने की मांग उठाई।
स्थानीय निवासियों में रिशीपाल, प्रिया, मोहित बेदी, राकेश बब्बा, कमलेश, इंद्रा देवी, प्रेमलता, संदीप, शुभलत्ता सहित अन्यों ने बताया कि करीब 6 दिन से पेयजल आपूर्ति में कीड़े आ रहे हैं। जिसके चलते कई लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के संबंध में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। शहरवासियों ने कहा कि जल्द इस समस्या का निदान किया जाए अन्यथा कई लोगों के बीमार होने का अंदेशा है। बरसाती मौसम में इस तरह से दूषित पानी पीना जानलेवा भी साबित हो सकता है।
सीवरेज लाइन पंक्चर होने से पेश आई समस्या जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि शहर में रसोई गैस की पाइपलाइन बिछाने के काम के दौरान जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति और सीवरेज लाइनें पंक्चर हुई हैं। यही कारण है कि करीब एक महीना शहर के कुछ अन्य वार्डों की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही और विभाग को पूरी लाइन नए सिरे से डालनी पड़ी। अब फिर कीड़े युक्त पानी आने के चलते पाइपलाइन के पंचर होने का खतरा है। विभाग के कर्मचारी लाइन की जांच में जुटे हैं एक या दो दिन में समस्या का निदान कर दिया जाएगा।