हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
टीम एक्श इंडिया/पानीपत
छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट आॅगेर्नाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल की अध्यक्षता में एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के छात्रों ने हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार का ेकॉलेज प्राचार्य अनुपम अरोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इसी वर्ष ही दिल्ली , पंजाब, चण्डीगढ़, राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाएं जाएं। बलराज देशवाल ने बताया की इनसो हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाकर हर हाल में ही हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव इसी वर्ष सितम्बर माह में करवाएगी।
उन्होंने कहा कि इनसो पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज, आईबी पीजी कॉलेज सहित सभी ऐडिङ कॉलेजों में जाकर वहां छात्रों से मिलकर सभी कॉलेज प्रबंधकों को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग करेगी। इस अवसर पर रोनक सिंह, सोमबीर जागलान, अजय शर्मा, विवेक खर्ब, सुनील पांचाल व रोबिन आदि छात्र मौजूद रहे।