![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/06/gfdgdfghdfhdf.jpg)
डीएवी बरमाना में अलंकरण समारोह आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
डीएवी एसीसी सीसे पब्लिक स्कूल बरमाणा में एसीसी स्पोर्ट्स क्लब में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीसी क्लब की मुखिया डॉ मीनल वशिष्ठ ने शिरकत की। कार्यक्रम में पीटीए प्रधान ज्योति शर्मा और पूर्व में स्कूल की रही छात्रा प्रभजोत ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण, स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
मंच पर क्लब प्रमुखों, चारों सदनों में व्यास, चिनाब, रवि और सतलुज के कप्तानों व उपकप्तानों तथा नवगठित कार्यकारिणी समिति को सैस तथा बैजों से अलंकृत किया गया। परिषद के सभी सदस्यों ने अपने कार्य को पूरी तन्मयता से करने तथा विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाने की शपथ ली। उन्होंने संगीत की लयबद्ध पंक्तियों द्वारा प्रधानाचार्य व अध्यापकों को आश्वासन दिलाया कि वे विद्यालय की उन्नति व गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य सुनील गांगटा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद व्यक्त करते हुए छात्रों की इस कदम के लिए पीठ थपथ