
दिल्ली
दिल्ली: छावला में अफसर के बेटे ने ITBP के कांस्टेबल को गोली मारी, गई जान; आरोपी गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि दिल्ली के छावला स्थित ITBP कैंप में एक अफसर के बेटे ने ITBP के एक कांस्टेबल को गोली मार दी, जिसके बाद 36 साल के कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना के बाद 32 साल के आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता आईटीबीपी में सेकेंड इन कमांड (2AC) के पद पर तैनात हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि ये हत्या क्यों की गई, इसका अभी तक मकसद साफ नहीं हो पाया है।