हरियाणा

जगबीर जोगनाखेड़ा बनें डेंगू पीड़ित परिवारों की आवाज

जगबीर जोगनाखेड़ा बनें डेंगू पीड़ित परिवारों की आवाज
टीम एक्शन इण्डिया/कुरुक्षेत्र(दलबीर मलिक) आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष जगबीर जोगनाखेडा सिविल अस्पताल पंहुचे जहां उन्होंने मरीजों की समस्याओं को सुना। जगबीर ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं और लचर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थानीय विधायक, सांसद और प्रशासन को कोसा। आप जिलाध्यक्ष जगबीर जोगनाखेडा ने स्थानीय प्रशासन के साथ साथ हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीएम मनोहर लाल और अनिल विज के बीच चल रही खींचतान में आम जनता पीस रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े लोग सारा दिन अरविंद केजरीवाल और आप को कोसते हैं। परंतु हकीकत ये है कि डेंगू से निपटने में सरकार बिल्कुल नाकाम रही हैं।

डेंगू से मौत और मरीजों की संख्या छिपा रही सरकार: जगबीर सिंह जोगनाखेड़ ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के फॉगिंग और कीटनाशक तक नहीं हुई। परिणामस्वरूप अब यहां डेंगू भयानक रूप ले रहा है। जोगनाखेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार डेंगू के मामले बताने की जगह लीपापोती कर रही है। उन्होंने दावा किया कि डेंगू से सैंकड़ों मौत हुई हैं जिन्हे छिपाया जा रहा है।

खांसी जुकाम तक की दवाइयां नहीं, सीएम मुफ्त ईलाज योजना फैल: जगबीर जोगनाखेडा ने सीएमओ आॅफिस और अस्पताल के डेंगू वार्ड, जर्नल वार्ड, महिला वार्ड का निरीक्षण किया जहां मरीजों ने उन्हे अपना दुखड़ा सुनाया। आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम मुफ्त ईलाज योजना के लिए सरकार के पास बजट तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पर निजी कंपनी के दवाइयों को लेकर लाखों का कर्ज है। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि सीएम मुफ्त ईलाज योजना का बजट जिसने खाया? कौन इन खामियों के लिए जिम्मेदार है?

3500 करोड़ हजम करने वाले अस्पताल की सुध लें: आप जिलाध्यक्ष ने स्थानीय सांसद और विधायक पर आरोप लगाया कि आप 3500 करोड़ और 3700 करोड़ की बातें करते हो। यहां व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने कहा कि यहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं, डॉक्टरों का टोटा है, एक एक बेड पर कई कई मरीज हैं। केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिकों के मुकाबले नहीं ठहरता सिविल अस्पताल: आप जिलाध्यक्ष जगबीर सिंह जोगनाखेडा ने दावा किया कि केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले, षड्यंत्र रचने वाले वास्तव में केजरीवाल द्वारा जारी विजन, काम और योजनाओं से परेशान हैं। अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्री को जेल भेजा, अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षा मंत्री को जेल भेजा अब बदलाव और क्रांति के अग्रदूत की जेल भेजने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

जगबीर ने कहा कि करोडो रुपए खर्च कर तैयार किया गया ये अस्पताल केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिकों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता। बाहर से दवाइयां लेने को मजबूर हो रहे मरीज आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर अस्पताल में दवाइयां देने की जगह निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखते हैं। इतना ही नहीं करोड़ो रुपए खर्च कर तैयार इस अस्पताल में न दवाइयां हैं और न ही डॉक्टर। लोग सस्ते और अच्छे ईलाज के लिए यहां आते हैं। परंतु यहां हालात ऐसे हैं कि अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button