नशा तस्करों के खिलाफ लामबंद हुए जलग्रां के ग्रामीण
डीसी से मुलाकात कर उठाई कार्रवाई की मांग
राजन पुरी
ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव जलग्रां टब्बा के ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में नशा तस्करी का कारोबार करने वाले एक परिवार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन से ग्रामीण इस परिवार पर पूरी तरह निगरानी रख रहे हैं, वहीं इस परिवार में ड्रग्स लेने के लिए आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है।
सोमवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल विधायक सतपाल सिंह सत्ती और ग्राम पंचायत की प्रधान की अगुवाई में डीसी कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को नशा तस्करी में संलिप्त परिवार के खिलाफ ज्ञापन पत्र सौंप कर कार्रवाई करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने प्रशासन को भी दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो फिर ग्रामीणों को अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाना होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही होगी।
जलग्रां से पहुंचे ग्रामीणों में विपन, अजय, आशा व सुदेश सहित अन्यों का कहना है कि नशा तस्करी का काम कर रहे इस एक परिवार के कारण न केवल पूरा गांव बदनाम हो रहा है, बल्कि छोटे बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ता जा रहा है। ग्रामीणों कहना है कि नशा तस्करी करने वाले लोग कभी हमारे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हैं तो कभी उनके बच्चों को मार देने की धमकियां देते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस परिवार के पास 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोग नशा खरीदने के लिए आते हैं। वहीं महिलाओं ने प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी इस शिकायत पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को उन्हें खुद निपटाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रधान सुदेश कुमारी, उपप्रधान रशपाल, वार्ड सदस्य उमंग ठाकुर, पूर्व प्रधान सुनीता देवी, मनोज, अजय, प्रिंस, राम पाल, प्रवीण, विशाल, योगेश व करण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
मामले को लेकर पुलिस करेगी ठोस कार्रवाई
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने नशा तस्करी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द पुलिस के सुपुर्द करते हुए ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि नशा तस्करी जैसे अपराध की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।