3 करोड़ रुपए की लागत से 6 कनाल में बनेगा जनसुई बस स्टैंड: असीम गोयल
अम्बाला (मनीष कुमार)
तीन करोड़ रुपए की लागत से 6 कनाल में बनने वाले जनसुई बस स्टैंड का रविवार को स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने पूजा-अर्चना के साथ नारियल तोडकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यहां पहुंचने पर जीएम रोड़वेज अश्वनी कुमार डोगरा व जनसुई के सरपंच विक्की के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक का भव्य अभिनंदन किया।
विधायक असीम गोयल ने जनसुई बस स्टैंड के निर्माण कार्य के शुभारम्भ की बधाई देते हुए कहा कि इस बस स्टैंड के बनने से 30 से 40 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड के निर्माण कार्य के तहत प्रथम चरण में एक करोड़ 90 लाख रुपए की राशि के टैंडर भी हो चुके हैं। आज से ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होने अधिकारियों को कहा कि 30 दिसम्बर 2023 तक इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य करवाना सुनिश्चित करें ताकि नये वर्ष पर इसका उदघाटन कर लोगों को इसकी सौगात दी जा सके।
विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि जिला में यह 6वां बस स्टैंड होगा। अम्बाला शहर से पेहवा तक बस स्टैंड न होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत यह परियोजना स्वीकृत की गई थी। अब यहां पर बस स्टैंड बनने से लंबे रूट की सभी बसें जैसे हिसार, कैथल, भिवानी, जींद, सिरसा की बसों का ठहराव होगा। नेशनल हाईवे 152-डी के चलने से यहां पर जयपुर व सालासर खाटू श्याम जाने वाले बसें भी यहां पर रूकेंगी, जिसका लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से इस क्षेत्र में अद्दोमाजरा के नजदीक पूल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जोकि दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। इस पुल के बनने से 30 से 40 गांवों के लोगों को फायदा होगा, कनैक्टीविटी बेहतर होगी।
विधायक ने इस अवसर पर यह भी कहा कि आईएमटी के बनने से इलाके की तस्वीर व सूरत बदलेगी। रोजगार के अवसर पैदा होंगे, 14 फरवरी तक जिन सात गांवों की जमीन इसके लिए प्रस्तावित है वह पोर्टल पर इसे अपलोड कर सकते हैं। उन्होने कहा कि आईएमटी के लिए 500 से 600 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, उन्हें यह बताते हुए बड़ी खुशी है कि अभी तक पोर्टल पर लगभग एक हजार एकड़ भूमि रजिस्ट्रड हो चुकी है और उनका पूरा प्रयास है कि जितनी भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रड होगी उतनी भूमि पर ही आईएमटी स्थापित हो। जितनी आईएमटी बड़ी होगी, रोजगार के उतने ही ज्यादा अवसर पैदा होंगे। आईएमटी के बनने से इस क्षेत्र के लगभग 50 से 60 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस अवसर पर पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ-साथ उपस्थित सभी को पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए पार्टी व संगठन को मजबूत करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से क्षेत्र या गांवो में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। गांवों में आपसी भाईचारे को मजबूत बनाए रखें और मिलजुल कर विकास कार्यों को करवाएं।
इस मौके पर सरपंच विक्की ने समस्त ग्राम पंचायत व क्षेत्र की ओर से जनसुई बस स्टैंड की सौगात देने के लिए विधायक का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के नाते विधायक असीम गोयल पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम करवा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस बस स्टैंड की काफी पुरानी मांग थी जो आज पूरी हो गई है। जीएम रोड़वेज अश्वनी कुमार डोगरा ने भी विधायक का स्वागत करते हुए बस स्टैंड की रूपरेखा बारे जानकारी दी और कहा कि विधायक असीम गोयल के अथक प्रयासों से इस बस स्टैंड की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है।
बॉक्स:- जनसुई बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत वेटिंग हाल, टी-शॉप, महिला शौचालय, पुरूष शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलपब्ध होंगी।
इस मौके पर सरपंच विक्की, मंडल प्रधान गुरचरण सिंह, गुरजंट सिंह, पूर्व सरपंच सुरिन्द्र, महामंत्री रघुवीर, हितेष जैन, अमन सूद, सोमनाथ जनसुई, सरपंच हरमन, पाला राम खैरा, राम सिंह महला, जसबीर सौंटी, कृष्ण, अमरजीत, रजत मदान, मास्टर गुरजीत सौंटा, सरजंट अद्दोमाजरा, आर एन बत्रा, अनिल गुप्ता, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, सुखदेव जंधेडी, रमेश सौंटा, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, एसडीओ दलबीर के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।