हरियाणा

जयश्री शारदा रामलीला में कटी शूर्पनखा की नाक 

टीम एक्शन इंडिया 
दलबीर मलिक 
कुरुक्षेत्र : स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित नेताजी सुभाष पार्क में शुक्रवार रात्रि झांसा रोड चौंक वाली जयश्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी की रामलीला में पंचवटी में शूर्पनखा का राम-लक्ष्मण से प्रणय निवेदन, लक्ष्मण द्वारा शूर्पनखा की नाक काटना,खर-दूषण वध और रावण मारीच संवाद इत्यादि कई प्रसंगों के दृश्य दिखाए गए। इस अवसर पर व्यवसायी राजीव शर्मा और मुलखराज अनेजा आढ़ती ने जयश्री शारदा रामलीला ड्रामाटिक क्लब के मंच पर पर्दे की रस्म में हिस्सा लेकर मां शारदा की आरती की।
प्रधान सतीश शर्मा ने सभी रामलीला पदाधिकारियों सहित दोनों अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया। महासचिव नरेश चौधरी ने बताया कि मंच पर मॉडर्न लुक में बनी शूर्पनखा के लटके झटके देख कर दर्शक लोट पोट हो गए। शूर्पनखा बने कलाकार रमेश शर्मा ने अपनी अदाकारी से खूब तालियां बटोरी। रामलीला के मंच पर छोटे-छोटे बच्चों को लोरी दी गई।  नृतकियों द्वारा रामलीला दृश्यों के बीच-बीच में भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उप प्रधान सोहन लाल काकयान ने बताया कि सरपरस्त दर्शनलाल सैनी के निर्देशन में मंच पर कलाकारों में मुकेश सिसोदिया ने राम,सोनू नेगी ने लक्ष्मण,प्रिंस ने सीता,रमेश शर्मा ने शूर्पनखा,महिपाल धीमान ने खर,सन्नी शर्मा ने दूषण,संजीव कौशिक ने रावण,राजेश शर्मा ने विभीषण,चीनी भाई ने मारीच और गोविंद,लव,अर्थव,शिवम,अभिषेक व धैर्य ने राक्षसी सेना का अभिनय किया। बड़ी संख्या में आए दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
इस मौके पर सरपरस्त भूषण गुप्ता, करनैल सिंह, बालकृष्ण, प्रधान सतीश शर्मा,उप प्रधान सोहन लाल काकयान, महाप्रबंधक विजय गाबा,प्रबंधक संजीव पांडे, सचिव यशपाल सैनी, सह सचिव कर्ण चौहान,पदम धीमान,अजय ठाकुर,निर्देशक संजीव कौशिक और सतीश गाबा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button