दिल्लीबड़ी खबरराष्ट्रीय

एनडीए का हिस्सा बनी जेडीएस, नड्डा ने की पुष्टि

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस अब एनडीए का हिस्सा बन गई है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. जेडीएस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही इस फैसले की जानकारी दी गई.

पिछले कई दिनों से जेडीएस नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी. कुछ दिनों पहले कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने भी इशारा किया था. सीटों को लेकर फैसला नहीं किया गया है. हालांकि, आज की बैठक में इस पर विचार विमर्श अवश्य किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लडे़ंगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया, जिसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस घोषणा से पहले उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. नड्डा ने आगे लिखा कि हम एक नए भारत को बनाने के लिए एक साथ आए हैं.

आपको बता दें कि भाजपा के लिए कर्नाटक बहुत ही अहम है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 66 सीटें मिली थीं, जबकि जेडीएस को 19 और कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली थी. कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. इनमें से भाजपा के पास 25 सीटें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेडीएस ने पांच सीटों पर दावा ठोका है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि जेडीएस को चार सीटें दी जा सकती हैं. जेडीएस और भाजपा के बीच गठबंधन को बनाने में येदियुरप्पा की बड़ी भूमिका बताई जा रही है.

आज जब पत्रकारों ने एचडी कुमार स्वामी से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर मीडिया में जो चर्चा चल रही है, उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है. स्वामी ने कहा कि बेहतर होगा कि आप थोड़ा इंतजार करें, और उचित समय पर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. स्वामी ने यह भी कहा कि उनकी ओर से कोई डिमांड नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button