द्वारका: गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को पहुंची (Actress Kangana Ranaut in Dwarka). उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार 2 नवंबर को गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस विजिट की तस्वीरें इस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा,’कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मेरे चरणों में गिर गईं. मेरा मन स्थिर हो गया और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण’.बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही तेजस
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही है. जिसकी वजह से कंगना परेशान हैं. इसीलिए उन्होंने द्वारकाधीश जाने का फैसला किया. तेजस में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया है. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्टेड ‘तेजस’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की है. इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं. लोकसभा चुनाव पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut on Loksabha Elections) ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.