भाजपा सरकार व्यापारियों के साथ है: कंवरपाल
यमुनानगर: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जगाधरी शहर किरयाना एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने व्यापारियों की सुविधाओं के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की है. व्यापारी भाईयों को भाजपा सरकार द्वारा बीमा योजना के अंतर्गत भी कवर किया जा रहा है. नया व्यापार शुरू करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये वार्षिक तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कार्य सीए से करवाना होता है, जिसका भुगतान पहले व्यापारी को करना होता था, लेकिन अब इस खर्च का भुगतान हरियाणा की भाजपा सरकार अपने पास से करेगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ व्यापारी भाइयों को दयालु योजना के अंतर्गत भी कवर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी समस्याओं के लिए उनसे किसी भी समय मिल सकता हैं. वह हर समय उनके लिए उपलब्ध रहेंगे. जगाधरी शहर में लोगों की मांग के अनुसार करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने किरयाना एसोसिएशन को 5 लाख रुपये की ग्रांट देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी. इस दौरान जगाधरी किरयाणा एसोसिएशन प्रधान साधूराम मित्तल, मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे.