नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम को ‘तड़प-तड़पा कर’ मार रही है और यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है।
खड़गे ने आरटीआई वेबसाइट से कथित तौर पर हजारों आवेदन के गायब होने का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार आरटीआई अधिनियम को तड़पा-तड़पा कर मार रही है। ये केवल संवैधानिक अधिकार पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को ख़त्म करने की साज़िश में एक और क़दम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरटीआई वेबसाइट से हज़ारों की तादाद में आवेदन ग़ायब होना तो केवल सतही वाक़या है, अंदरूनी नाश तो और गहरा है। ’’ खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘डेटा संरक्षण क़ानून की आड़ में आरटीआई अधिनियम का प्रस्तावित संशोधन सूचना के अधिकार पर एक तानाशाह सरकार का कायराना प्रहार है। पारदर्शिता से नहीं सरोकार, ऐसी निर्लज्ज है मोदी सरकार !’’