
किसान समृधि केंद्र करेंगे किसानों की समस्याओं का समाधान: केके ठाकुर
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
किसान समृद्धि केंद्र किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे जिससे भारत कृषि के क्षेत्र में विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा।सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के मोहि गोपालपुर में किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ करते हुए राज्य किसान मोर्चा के अनुसंधान एवं नीति राज्य संयोजक केके ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि गोपालपुर सहकारी सभा स्थित मोहींं के प्रांगण में किसानो ने प्रधानमंत्री मोदी का उदबोधन सुना जिन्होंने किसान सम्मान निधि की 14 वीं किश्त जारी की,जिससे गोपालपुर ब्लॉक के किसानों को अंदाजन तीन करोड़ रुपये की सौगात दी।उन्होंने कहा कि देश भर के किसानों की यह शिकायत रहती थी कि उन्हें समय पर उर्वरक और बीज उपलब्ध नहीं होता तथा उन्हें कृषि संबंधी जानकारी भी समय पर नहीं मिलती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की इस बात को स्वीकार करते हुए पूरे देश भर के तमाम ब्लॉकों में किसान समृद्धि केंद्र आज खोलने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है तथा आज आर्थिक की दृष्टि से भारत विश्व भर में पांचवें नंबर पर है। यही नहीं जिस विकसित राष्ट्र का सपना कभी हमारे पूर्व नेताओं ने देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इस अवसर पर कृषि समृधि केंद्र गोपालपुर के अध्यक्ष प्रेम सिंह, शक्ति सिंह नेगी उपाध्यक्ष, सचिव पूनम शर्मा ने इस दायित्व को निभाने का किसानों को भरोसा दिया। सभी ने किसानों के हित में लिए गयें निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार का धन्यवाद किया।