मंदली स्कूल में बनेगा कुटलैहड़ का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
कुटलैहड़ विधानसभा के मंदली स्कूल में क्षेत्र को सबसे बड़ो इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। यह बात कुटलैहड़ क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान कही। भुट्टो ने कहा कि मंदली स्कूल में बनने वाले इंडोर स्टेडियम में खिलाडि?ों को हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एस्टीमेट तैयार करके मुख्यमंत्री सुखविंद्र सूक्खू से मंदली स्कूल के इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करवाया जाएगा। विधायक भुटटो ने कहा कि राज्य सरकार सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधायो को सुचारू रूप करने के लिए वचनबद्ध है। इसमें कुटलैहड़ भी पीछे नहीं है। भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में एक वर्ष बिना बदले की भावना से काम करते हुए शिक्षा क्षेत्र का स्तर ऊंचा किया है। वही क्षेत्र में बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधायो को सुचारू रूप देने के लिए हमने विभागीय अधिकारियों से बैठक करके आदेश दिए थे, ताकि कुटलैहड़ की जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए सुख का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा का एक जरिया है।
वार्षिक समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही कार्यक्रम से पूर्व मुख्यतिथि देवेंद्र भुटटो ने 30 लाख से बने स्कूल परिसर में दो कमरों का उद्घाटन किया। स्कूल प्रिंसीपल देवेंद्र चौहान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और स्कूल की कुछ मांगो को विधायक के समक्ष रखा। वही विधायक भुटटो ने स्कूल में प्रस्तावित कलामंच के लिए 3 लाख रुपये, स्कूल में खिलाडि?ों की खेल किटों के लिए एक लाख, महिला मंडल के लिए 3 लाख व स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र ठाकुर, कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, महासचिव अजय शर्मा, अशोक ठाकुर, श्याम लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।