हिमाचल प्रदेश

‘सडकों को 10 दिन के भीतर करें मरम्मत’

टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वारिश से क्षतिग्रस्त हुए सभी कुहलों, पेयजल योजनाओं तथा सडकों को त्वरित मरम्मत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी जिलों को आवश्यक फं ड उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास कार्य युद्ध स्तर पर संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में राहत पुर्नवास के कार्या की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय राहत एवं पुर्नवास समितियों को गठन किया गया है। राजस्व मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत बारिश से क्षतिग्रस्त निजी कार्यो के लिए भी मुरम्मत का प्राबधान किया गया है तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के इस बावत पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी प्रदान करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा सेल्फ मनरेगा के तहत स्वीकृत के लिए भेजे ताकि वारिश से प्रभावित लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में आपदा मित्र बनाएं जायेगे जिसमें महिला मंडल, युवक मंडलों के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा उन्हें आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो के लिए उपकरण उपलब्ध करवाया जायेगा। बैठक में उन्होंने बताया कि केलंग बजार में सीवरेज योजना के कार्य पर चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए। उन्होंने बताया कि जहालमा नाले के दोनों और 23 करोड की लागत से तटीकरण किया जाएगा ताकि किसानों की उपजाउ भूमि को सुरक्षित कर सके। उन्होंने बताया कि केलंग में क्षेत्रीय अस्पताल के लिए नेशनल हाईवे पर जल्द भूमि का चयन किया जाये साथ ही इस की नक्शा तैयार कर सरकार को भेजे साथ ही क्षेत्रीय अस्पताल में आॅपरेशन थिरेटर को शीध्र आरम्भ करने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को इस का लाभ मिल सके।

बैठक में बताया कि कृषि, बागवानी, जलशक्ति विभाग को निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारियों को ले जा कर पुन: आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करें और शीध्र सरकार को रिपोर्ट सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपमंडल काजा के अधिकारियों से भी आपदा से सम्बन्धित मामलों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि खुलाक्सर गांव के सात परिवारों के 43 लोगों का पुन: नुकसान का जायजा करें तथा उन्हें उचित व्यवस्था की जाए। जिला लाहौल स्पीति में आपदा से हुए 183 करोड रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें लोक निमार्ण विभाग 73 करोड, जलशक्ति विभाग का 52 करोड राजस्व विभाग का 12 करोड पंचायती राज विभाग का साढे 04 करोड कृषि विभाग का ढाई करोड का नुकसान हुआ है। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा, सहित आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button