दिनदहाड़े दुकान से चुराए लाखों रुपए व सोने की चेन
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर में एक चोरी की वारदात पेश आई है। यहां शातिरों ने दिनदहाड़े एक कपड़े की दुकान में घुसकर दुकानदार के बैग को चुरा लिया है। बता दें इस बैग में 2 लाख 80 हजार रुपए और सोने की चेन रखी थी। वहीं दोनों शातिर दुकान के बाहर सीसीटीवी में कैद हो गए। घटनाक्रम के बारे में कपड़ा व्यापारी चरणजीत सिंह ने बताया कि 15 जुलाई समय तकरीबन 4:30 बजे 2 यूवक उनकी दुकान में पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी का पर्स उठाकर आसानी से चले गए। उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी का पर्स दुकान में गद्दी के पास रखा हुआ था इस पर्स में 2 लाख 80 हजार कैश और एक सोने की चेन रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि वह 2 मिनट के लिए पड़ोसी की दुकान पर गए जबकि उनकी पत्नी दुकान के साथ घर में गई।
कुछ ही समय बाद जब पत्नी वापस दुकान पर आई तो शातिर बदमाश पर्स लेकर गायब हो चुके थे।कपड़ा व्यापारी और पुलिस के लिए राहत की बात यह रही कि दुकान से बाहर निकलने के बाद दोनों शातिर यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस को चोरों के बारे में लाइव ष्लीडष् मिल गई। लिहाजा पुलिस को चोर और कपड़ा व्यापारी को चोरों से लूटा हुआ धन और सोना मिल जाएगा। मगर सवाल बना रहेगा कि चोरों के मन आखिर कानून का डर क्यों नहीं है।