कृषि विभाग जायका ने गलगल के पौधों के रोपण के लिए किसानो को किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर : बिलासपुर। खण्ड परियोजना प्रबंधक बिलासपुर डा0 देवेंदर साख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के द्वितीय चरण के माध्यम से प्रदेश सरकार किसानों को खेती-बाड़ी से ही आर्थिक स्वावलंबन की और मोडने की दिशा लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि किसानो की आर्थिकी सुद्धढ़ करने लिए प्रशिक्षण शिविरों, उतम किस्म के पौधों और तकनीकी ज्ञान से विभाग किसानों की आय बढाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के अधिकारी लगातार लाभार्थी किसानो को प्रशिक्षण व आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि खण्ड परियोजना बिलासपुर ने जिला की जलवायु व पर्यावरण के अनुकूल और किसानो की मांग के अनुसार लगभग 1200 गलगल के पौधों का आवंटन भपराल, सुसनाल व बैहरन झरेडी में किया गया । परियोजना के अधिकारियों डा0 अमित शर्मा कृषि विशेषज्ञ व डा0 कौशिक ठाकुर कृषि प्रसार अधिकारी ने पौधौ को लगाने तथा सम्पूर्ण सिफारिशें के बारे में विस्तार से बताया।