प्रभावी संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है भाषा: सुरैना
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में संस्कृत सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा प्रभावी संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कृत भाषा के संवर्धन में कार्य करना महत्वपूर्ण है। संस्कृत विभागाध्यक्षा सहायक प्रोफेसर ज्योति ठाकुर ने संस्कृत भाषा को समाज से जोड?े की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बल दिया है। इस अवसर पर श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता,नारा लेखन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष बीए के छात्र रूप सिंह ने प्रथम स्थान ए बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रीना ने द्वितीय स्थान और नेहा कक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्चारण प्रतियोगिता में पल्लवी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सुशील कक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया में तृतीय स्थान अर्जित प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ईशा ने प्रथम स्थान, ज्योति ठाकुर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान और हिमांशी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. दायक राम, प्रोफेसर बंदना चौहान व प्रोफेसर अंजू बाला ने निभाई। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर नरेश, प्रो. मुक्ता वैद्या, प्रो. शिशु वाला,प्रोफेसर अर्चना, प्रोफेसर शिखा कपूर, सहित आदि ने भाग लिया।