माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के गैंग के गुर्गे अजय खुराना (Mafia Atiq Ahmed gang henchman Ajay Khurana) को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए इस गुर्गे के खिलाफ अतीक अहमद के ही करीबी रहे बिल्डर मो मुस्लिम (Builder Mohammed Muslim) ने मुकदमा दर्ज करवाया था. मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटों के साथ ही अजय खुराना समेत 7 लोगों के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी मांगने और अपहरण करके ले जाकर मारने पीटने का आरोप लगाया था.
माफिया अतीक अहमद के गैंग के मेम्बर रहे मो मुस्लिम ने अतीक के दो बेटों उमर और अली समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में उमर और अली के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. अभी इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसका नाम मो एहतेशाम करीम है और करीम कभी अतीक अहमद का सरकारी गनर हुआ करता था. बाद में वो पूरी तरह से अतीक का गुर्गा बन गया और उसी अंदाज में काम करने लगा था. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है.
वहीं असाद कालिया भी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. मो मुस्लिम ने पिछले दिनों अतीक के बेटों उमर और अली के अलावा असाद कालिया, गनर एहतेशाम, मो नुसरत और अजय खुराना व अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने और 15 करोड़ की कीमत वाली जमीन को अतीक के बेटों अली और उमर के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए अगवा करके धमकाया था. यही नहीं उन लोगो ने मो मुस्लिम को अगवा किया और अतीक के कार्यालय में ले गए. वहां पर उन्हें रखकर टॉर्चर किया गया. इसके बाद उसने एक करोड़ 20 लाख देकर मोहलत मांगी और अपनी जान बचायी.
मो. मुस्लिम ने क्या लगाया आरोप: मो मुस्लिम ने अपने मुक़दमें में आरोप लगाया था कि देवघाट में उसकी 15 करोड़ की कीमत वाला प्लॉट है. इसे अतीक के कहने पर असाद कालिया हड़पना चाह रहा था. वो आये दिन धमकी दे रहा था कि वह प्लॉट की अली और असद के नाम पर रजिस्ट्री कर दे. उमेश पाल हत्याकांड से पूर्व प्रयागराज पहुंचने पर आरोपियों ने उसको अगवा कर लिया था.
उसके बाद वो लोग उसे लेकर अतीक के चकिया वाले ऑफिस में ले गए. वहां पर उसको बुरी तरह से टॉर्चर किया गया. फिर उसने 1 करोड़ 20 लाख की रंगदारी देकर और मोहलत मांगने के नाम पर उनके चंगुल से खुद को छुड़वाया था. इस मामले में पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक इस मामले के फरार आरोपी अजय खुराना को खुल्दाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके (Atiq Ahmed gang henchman Ajay Khurana arrested in Prayagraj) जेल भेज दिया. अजय पर आरोप है कि वो मो मुस्लिम की जमीन पर बाउंड्री बनवा रहा था. इसी के साथ उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को आईएस 227 गैंग से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी मिल सकती है.