गणित ओलंपियाड के छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया
टीम एक्शन इंडिया/राई
ओम शांति शिक्षा सदन नाथूपुर में गणित ओलंपियाड के छात्रों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणित विषय में रुचि लेते हुए स्कूल के 107 विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस ओलंपियाड की परीक्षा में रेखा गणित ,अंकगणित व मैथ विशेषज्ञ से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसमें छात्रों ने अपने ज्ञान व प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 21 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक ,व 9 कांस्य पदक पर अपना कब्जा हासिल किया। जिससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल रहा। इस ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य गणित जैसे मुश्किल विषय को आसानी से सीखना व गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। स्कूल निदेशक योगराज भारद्वाज, प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने विजेता छात्रों को पदक पहना व प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि राई ब्लॉक में ओम शांति स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नाना प्रकार के ओलंपियाड करवाता है, जिससे छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेधावी छात्रों के रूप में तैयार हो सकें और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को आसानी से पास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपना व माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन कर सकें।
निदेशक ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।