हरियाणा

मेयर व निगमायुक्त ने चौक पर किया पौधारोपण

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
महापौर रेनू बाला गुप्ता और नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से शहर के सैक्टर-13 स्थित महर्षि दयानंद चौक पर फॉक्सटेल पाम का एक-एक पौधा लगाकर पौधारोपन कार्य की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वार्ड 10 के पार्षद वीर विक्रम कुमार तथा वार्ड के मौजिज व्यक्तियों ने भी एक-एक पौधा लगाया। निगमायुक्त ने बताया कि वार्ड 10 के सैक्टर-13 में सैंट्रल वर्ज के सौंदर्यकरण को लेकर महर्षि दयानंद चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक तथा कालडा मार्केट के सामने डिवाईडिंग रोड पर पौधारोपन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनो मार्गों पर फॉक्सटेल पाम के करीब 320 पौधे लगाए जाएंगे तथा इनकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए जाएंगे। इस कार्य पर अनुमानित 11 लाख 95 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी और यह कार्य आगामी 15 दिनों में मुकम्मल कर लिया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के समय मेयर रेनू बाला गुप्ता ने नागरिकों के नाम संदेश में कहा कि पौधे लगाना एक सरकारी कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि भौतिकवादी युग में जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है, इसे देखते अधिक से अधिक पौधे लगाना एक जरूरत हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को भी एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, चाहे घर में लगाएं, घर के आस-पास या फिर पौधरोपण की मुहिम में भाग लेकर, अपने हाथ से पौधा लगाकर पुण्य के भागी बनें। उन्होंने कहा कि जमीन में पौधा लगा देना ही काफी नहीं है, उसकी देखभाल भी जरूरी है। बच्चे, किशोर और बढ़े, सभी लगाए गए पौधों को पालतू समझकर उनकी देखभाल करें तो अच्छा है। हरियाणा सरकार और इसके मुख्यमंत्री मनोहर लाल पौधारोपण को खास महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कई कार्यक्रम चलाकर स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ा है। उन्होंने पौधारोपण करने वाले सभी नागरिकों को साधुवाद दिया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने अपने संदेश में कहा कि आगामी मानसून सीजन में नगर निगम शहर की अलग-अलग साईट पर अच्छी संख्या में पौधारोपण करेगा, इसके लिए कार्यकारी अभियंता बागवानी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें फल, छाया, लकड़ी और सबसे महत्वपूर्ण आॅक्सीजन प्रदान करते हैं। आॅक्सीजन की जरूरत मनुष्य को कोविड के दौर में अच्छी तरह से समझ में आई। उससे भी हम सबको सबक लेना चाहिए और इसके लिए पौधे लगाना सर्वोत्तम है। निगमायुक्त ने एक्सईएन बागवानी को निर्देश दिए कि वह सडकों के डिवाईडरों पर हरियाली रहनी चाहिए, इसके लिए वह रेगूलर साईट विजिट करें और जरूरत वाली जगहों पर पौधे लगाएं। सभी पौधों की समय पर सिंचाई, गुडाई व खाद जैसा रख-रखाव भी किया जाए। शहर के पार्कों का हो रहा बेहतर रख-रखाव- निगमायुक्त ने बताया कि शहर में पार्कों के बेहतर रख-रखाव के लिए टैण्डर लगाकर निजी एजेंसियों को कार्य सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 7, 8 व 10 के करीब 66 पार्कों की मेन्टेनेंस कार्य प्रगति पर है, इनके रख-रखाव पर निगम द्वारा सालाना 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। वार्ड 9 के करीब 65 पार्कों की मेन्टेनेंस का कार्य भी प्रगति पर है, जिस पर नगर निगम सालाना अनुमानित 64 लाख रुपए की राशि खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 11 से 20 के करीब 47 पार्कों की मेन्टेनेन्स के लिए लगाया गया टैण्डर खुल चुका है, इसका तकनीकी मुल्यांकन किया जा रहा है। निगमायुक्त ने एक्सईएन बागवानी को निर्देशित किया कि इन पार्कों की मेन्टेनेन्स का कार्य निजी एजेंसी को अलॉट होने तक, वह अपने मालियों/कर्मचारियों ने इनकी देखरेख करवाएं, ताकि नागरिकों को पार्कों में असुविधा न हो।
सैंट्रल वर्ज की मेंटेनेंस का टैण्डर खुला- निगमायुक्त ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर करीब 12 किलोमीटर की सैंट्रल वर्ज मौजूद है। नगर निगम द्वारा इनकी मेन्टेनेन्स का टैण्डर लगाया गया था, जो खुल चुका है और उसका तकनीकी मुल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमों पर खरा उतरने वाली एजेंसी को मेन्टेनेन्स का वर्क आॅर्डर दिया जाएगा। इनके संचालन और रख-रखाव पर नगर निगम अनुमानित 38 लाख रुपए की राशि खर्च करेगा। निगमायुक्त ने एक्सईएन बागवानी को निर्देश दिए कि शहर में मौजूद सभी सैंट्रल वर्ज पर हरियाली रहनी चाहिए।
सैक्टर-13 के गुलमोहर पार्क का किया निरीक्षण- महापौर रेनू बाला गुप्ता व निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने पार्षद के अनुरोध पर सैक्टर-13 स्थित गुलमोहर पार्क का किया और इसे शहर के खूबसूरत पार्कों में से एक बताया। महापौर ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी अपने आस-पास के पार्कों की स्वयं भी देखभाल करनी चाहिए। महापौर ने महर्षि दयानंद चौक पर स्थित दुकानदार व रेहडी वालों से कहा कि वह अपने आस-पास के परिसर में गंदगी न फैलाकर इसे साफ-सुथरा रखें, अन्यथा चालान किए जाएंगे।
निगमायुक्त ने सैक्टर-13 स्थित सफाई शाखा का किया औचक निरीक्षण- पौधारोपन कार्यक्रम के पश्चात नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने सैक्टर-13 स्थित सफाई शाखा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से उनके कामकाज को लेकर जानकारी ली। निगमायुक्त ने सफाई कर्मचारियों की सर्विस बुक देखी और उनके आकस्मिक व चिकित्सा अवकाश, एल.टी.सी., एडवांस लोन इत्यादि की समय पर एंट्री की जा रही है या नहीं, इसकी जांच की। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षण राजेश कुमार को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी की जो भी अर्जी आए, उस पर लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए, बल्कि तुरंत कार्रवाई कर उसे उच्च अधिकारी को प्रेषित करें। कार्यालय में पड़े पुराने सामान को देखकर निर्देश दिए कि इसकी नीलामी करवाई जाए। निगमायुक्त ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह 1 घण्टा कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें, जिसमें सफाई कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों की सुनवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button