14 अप्रैल की तैयारियों में जुटे मेयर निखिल मदान
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल शुक्रवार को सोनीपत के सेक्टर 23 में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के मध्येनजर मेयर निखिल मदान ने बुधवार को लाइन पार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। मेयर निखिल मदान ने वार्ड 18 में निगम पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके उपरांत उन्होंने राम नगर ,ब्रह्मा कालोनी ,कालूपुर,सेक्टर 23 ,विशाल नगर सहित विभिन्न कालोनियों में पहुंचकर लोगों को रैली का न्यौता दिया।
मेयर निखिल मदान ने कहा कि हरियाणा में पहली बार बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब की जयंती को इतने बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव बाबा साहेब की नीतियों का अनुशरण किया है। बाबा साहेब ने देश के शोषित और वंचित वर्ग को संविधान का ऐसा तोहफा दिया है जिसके कारण आज हर व्यक्ति समानता और सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहा है। कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है और सर्व समाज को साथ लेकर चलती है।
इस मौके पर निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर,पार्षद मोनिका एडवोकेट,पार्षद नवीन तंवर,जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ,परवीन सैनी,अनिल नागर,महिला जिला ग्रामीण प्रधान नीलम बाल्यान ,सुरेश योगी,भले राम जांगड़ा ,ईश्वर इंदौरा ,संजय खत्री,पूर्व पार्षद बिन्नी भारद्वाज, डाक्टर राकेश, फकीर चंद, शुभम गर्ग ,दिनेश हुड्डा ,हरेंद्र राठी,संदीप मलिक,रोहित हुड्डा,अशोक खत्री,आशीष दहिया ,राजेश मलिक , राहुल शर्मा,बिट्टू खत्री,मुकेश राणा ,शंकर यादव,बिट्टू पंघाल ,कृष्णा चावला,हामिद,बिजेंद्र देशवाल,सतपाल भौरिया,डॉक्टर जितेंद्र, प्रवीण सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।