
हिसार: शहर में खुले में नहीं बिकेगा मीट, 15 दिन में चालू होगा स्लॉटर हाउस: मेयर सरदाना
मेयर ने माना, शहर में जगह जगह कूड़े के ढ़ेर, समाधान के निर्देश
हिसार, 23 मई (हि.स.)। मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि शहर में अब खुले में मीट नहीं बिकेगा। अगले 15 दिनों में स्लॉटर हाउस चालू हो जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि स्लॉटर हाउस के बाद शहर में कहीं भी खुले में मीट काटने का कार्य नहीं होना चाहिए। मीट बेचने का कार्य गेट लगाकर करें। उन्होंने अधिकारियों को मीट मार्केट बनाने के लिए जगह तलाशने के भी निर्देश दिए।
मेयर गौतम सरदाना मंगलवार को मेरी लाइफ मेरा स्वस्थ शहर के तहत नगर निगम के मुख्य सभागार में बैठक ले रहे थे। बैठक में निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, पार्षद अनिल जैन, पार्षद उमेश खन्ना, पार्षद प्रीतम सैनी, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त बेलिना, एमई सुनील लांबा, जेई रित्विक, सीएसआई जयवीर सिंह, सीटीएल जसवीर आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि आवासीय एवं शहरी कार्यालय भारत सरकार द्वारा मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान लांच किया जाएगा। आरआरआर सेंटर स्थापित किए जाने हैं।
नगर निगम के समुदायिक केंद्र, लाइब्रेरी व एमआरएफ सेंटर होंगे। इसमें शहर वासी पुराने कपड़े, पुराने जूते, पुरानी, जुराबें बच्चों के खिलौने, अनुपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा किया जाएगा। मेयर ने बताया कि पांच जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें ढंडूर स्थित गो अभ्यारण में पौधारोपण किया जाएगा व शहरवासियों के साथ प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।
मेयर ने खुले में गोबर डालने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए और अधिकारियों को उनको उनका स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में मेयर ने सामुदायिक केंद्रों को जल्द वर्क आर्डर देने को कहा। वार्ड 1 से 10 रोड शॉपिंग के लिए लगभग 28 करोड का एस्टीमेट तैयार किया गया है जिसको अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।
मेयर ने कहा कि शहर में व साउथ बाईपास के पास जगह-जगह मलबे के ढेर है। उन्होंने इनके स्थाई समाधान के भी निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि इसके उठान लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया लाई जाएगी। हालांकि पिछले काफी समय से शहर के मंत्री व मेयर सफाई बारे लंबे चौड़े दावे करते रहे हैं लेकिन आज मेयर ने स्वीकार किया कि शहर में कूड़े के ढेर हैं।