हरियाणा

गठबंधन सरकार ने सरकारी नौकरी देने के लिए गठित HSSC और HPSC को बर्बाद कर दिया, युवा परेशान: अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी परीक्षा 2023 और बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने सरकारी नौकरी देने के लिए गठित किए गए एचएसएससी और एचपीएससी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि, 2022 में ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए सीईटी का पेपर देना अनिवार्य कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि HSSC द्वारा आयोजित CET एग्जाम के लिए सरकारी नौकरी की आस में लाखों बच्चों ने फॉर्म भरे थे. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पिछले सवा साल से लगातार प्रदेश सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करती आ रही है. कभी पेपर लीक करवा कर, कभी पेपर रद्द करके और कभी पेपर में प्रश्नों को रिपीट करके युवाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं.

बता दें कि, रविवार, 6 जुलाई को सीईटी के ग्रुप 57 का पेपर लिया गया था. उसके बाद सोमवार को लिए गए सीईटी के ग्रुप 56 के पेपर में 41 प्रश्नों रिपीट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, प्रश्नों को रिपीट करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी धांधली करने के चक्कर में प्रश्नों को रिपीट किया गया था. बार-बार पेपर में प्रश्नों को रिपीट किये जाने से बड़ी धांधली की बू आ रही है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची-खर्ची की पोल लगातार खुलती जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button