Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के बाद एक्शन में सरकार, नूंह के DC और SP के बाद अब DSP का ट्रांसफर
नूंह: 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसाके बाद सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है. एक ओर जहां हिंसा के बाद छुट्टी पर आने के साथ ही सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, अब सरकार ने नूंह के डीएसपी जयप्रकाश का भी तबादला कर दिया है. सरकार ने नूंह के डीएसपी जयप्रकाश के पंचकूला तबादला कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं.
DC और SP के बाद नूंह के डीएसपी का ट्रांसफर: बता दें कि, नूंह के वर्तमान डीएसपी जयप्रकाश का ट्रांसफर पंचकूला कर दिया गया है. वहीं, अब नूंह के नए डीएसपी मुकेश कुमार होंगे. मुकेश कुमार वर्तमान में भिवानी के डीएसपी हैं. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला: नूंह हिंसा के बाद छुट्टी से वापस लौटते ही मनोहर लाल सरकार ने 4 अगस्त को नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला कर दिया. बता दें कि, वरुण सिंगला शोभा यात्रा के पहले से छुट्टी पर थे. वरुण सिंगला के बदले नरेंद्र बिजारणिया को नूंह के नये एसपी का पद सौंपा गया है. वरुण सिंगला के अवकाश पर जाने के बाद नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी से नूंह भेजा गया था.
नूंह के डीसी का भी ट्रांसफर: बता दें कि, नूंह में हिंसा भड़कने के बाद 4 अगस्त को हरियाणा सरकार ने नूंह के डीसी प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया. अब उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नूंह के नए डीसी बनाए गए हैं. बता दें कि नूंह जिले ने नए डीसी और एसपी लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.