क्रैशर बन्द करवाने का एसडीएम फतेहपुर को सौंप ज्ञापन
टीम एक्शन इंडिया/फतेहपुर/विजय समयाल
उपमण्डल फ तेहपुर के तहत पड़ती पंचायत रियाली के किसानों ने सोमवार को एसडीएम फ तेहपुर को ज्ञापन सौंप 15 दिन के भीतर क्षेत्र के स्टोन क्रैशर बन्द करवाने की अपील की है। वहीं अपील करने के साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस समय दौरान कार्यवाही न हुई तो सडक को यातायात के लिए बाधित कर दिया जाएगा। इस दौरान जानकारी देते हुए रियाली निवासी किसान नेता विजय कुमार ने बताया उनका क्षेत्र बाढ़ ग्रष्त क्षेत्र है। जिसके चलते मानसून सीजन में उनकी मुसीबतें हर बर्ष बढ़ जाती है। तो वहीं क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रैशर मानसून सीजन में उनकी मुसीबतों को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।
बताया ज्यों को खनन पॉलिसी में मानसून सीजन दौरान किसी भी तरह के खनन पर पाबन्दी होती है लेकिन उनके क्षेत्र में मानसून सीजन दौरान भी खनन चरम सीमा पर चला रहता है वहीं कैपेसिटी से ज्यादा खनन सामग्री ले जाते टिप्पर ब ट्रैक्टर उनके रास्तों को भी धराशाही कर देते हैं। जिस कारण उक्त रास्तों पर बाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर 15 दिन के भीतर उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं किया तो मजबूरन उन्हें सडको पर अबाजाही बन्द करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जबाबदेही फ तेहपुर प्रशासन की होगी। इस मौके पर किसान कमेटी प्रधान कुलदीप सिंह, बार्ड सदस्य विचित्र सिंह, रमेश चंद, परषोतम सिंह, सरबन सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।