विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, निजी सचिव ने दर्ज करवाई एफआईआर
जींद: खबर है कि इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि विदेशी नंबर से उनके पास फोन आया था. कॉल करने वाले ने अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी. अभय चौटाला के सचिव की शिकायत पर जींद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जींद सदर पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जींद सदर थाना एसएचओ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभय चौटाला के निजी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में अन्य जांच एजेंसियों को भी शामिल किया है. डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि अभय चौटाला को धमकी देने वाले शख्स ने चुप रहने के लिए बोला था. आरोपी बार-बार अभय चौटाला से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अभय चौटाला ने कॉल नहीं उठाई.
आरोपी ने वाइस मैसेज भेजकर अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी. सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी. बता दें इन दिनों अभय चौटाला परिवर्तन पद यात्रा के तहत हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं के दौरे पर हैं. वो हर विधानसभा में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.