
विधायक अनुराधा राणा का हुआ भव्य स्वागत
श्याम कुल्वी
कुल्लू: लाहुल-स्पीती की नव निर्वाचित विधायक अनुराधा राणा का आज स्पिति पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। हाल ही में हुए चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक अनुराधा राणा का यह पहला स्पिति दौरा है जहां जगह जगह उनके स्वागत के लिए सैंकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने विधायक को पवित्र खताग पहना कर अपना आशीर्वाद दिया।
अनुराधा राणा ने बताया कि घाटी की जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद देकर उनकी जीत सुनिश्चित की वहीं 52 साल बाद एक महिला घाटी की विधायक बनी है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की जनता से जो वादे किए गए थे उन सब को निभाने के लिए वह दिनरात जनता की सेवा में उपस्थित रहेंगी और घाटी में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगी ताकि यहां की जनता की हर समस्या का हल निकाला जा सके।
अगले कुछ दिनों तक विधायक अनुराधा राणा का स्पिति में प्रवास रहेगा इस दौरान वह यहां के अधिकारियों से भी बैठक करेंगे।