किन्नौर में नेसंग झूला के पास लैंडस्लाइड, NH 5 पर यातायात ठप, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने के बाद लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की कई सड़कें अभी भी बंद है. वहीं, किन्नौर जिले में एक बार फिर से एनएच 5 पर भूस्खलन हुआ है. किन्नौर के नेसंग झूला के पास एनएच 5 पर पहाड़ों से हुए भारी भूस्खलन के चलते हाईवे बाधित हो गया. जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है.
किन्नौर जिला लगातार हो रहे भूस्खलन से परेशानियों का सामना कर रहा है. 6 दिनों से निगुलसारी के पास एनएच 5 पर भूस्खलन के चलते हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है. सेब की फसल वाया काजा भेजा जा रहा था, लेकिन वाया काजा जाने वाले एनएच 5 नेसंग झूला के पास भूस्खलन होने से बागवानों और किसानों की फिर से मुसीबत बढ़ गयी है.
किन्नौर के नेसंग झूला के नजदीक नेशनल हाईवे 5 पर पहाड़ से हो रहे लैंडस्लाइड के कारण हाईवे पर गाड़ियों के पहिए थम गए हैं. अभी भी पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़क बहाल करने में बीआरओ टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियां फंसी हुई है. किन्नौर जिला दोनों ओर से अब देश दुनियां से कट चुका है.
किन्नौर डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने फोन पर बताया कि नेसंग झूला के नजदीक एनएच 5 पर भूस्खलन हुआ है. जिससे NH 5 पर यातायात बंद है. बीआरओ टीम और प्रशासन सड़क बहाली के कार्य में जुटा हुआ है. जल्द NH 5 की बहाली की जाएगी. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.