एनटीपीसी कॉलोनियों में होने वाले कार्यों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजें: गर्ग
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
पिछले कई वर्षों से कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए लोगों के लिए एनटीपीसी द्वारा बनाए गए पेंडिंग असेस्ट्स को शीघ्र ही जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों को सौंपेगा। इसी के चलते एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बुधवार को कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए लोगों के लिए बनी आरसी कॉलोनी कसोल एचम्यौण एसेडपा के अलावा डिस्पेंसरी हरनोड़ा स्कूल आदि का विभिन्न विभागों के साथ सयुंक्त निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक गर्ग ने विस्थापितों की बिजली के कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज व्यवस्था, जगह-जगह डंगों का गिरना व डंगों पर बने मकानों को खतरा, आरसी कॉलोनी सेडपा में बनी सडकों के गड्डे तथा बरसात के पानी के निकासी सहित विभिन्न समस्यों से अवगत हुए।
जहां उन्होंने सेडपा में नए बन रहे 12 प्लॉट्स के निर्माण वहीं कसोल आरसी कॉलोनी के साथ बने पानी के पेय जल भंडारण टैंकों से प्लाटों में आ रहे पानी के रिसाव की भी निरीक्षण किया। हरनोड़ा से कसोल तक एनटीपीसी दौरा लगाई गई स्ट्रीट लाइट जो पिछले दो वर्षों से बंद पड़ीको लेकर भी एक्शन मूड में आए। वहीं एक लंबे अंतराल से आरसी कॉलोनी की सडकों में पड़े गड्ढे, जिनकी एनटीपीसी द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। जगह-जगह प्लॉट के डंगे गिरे हुए है कारण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत संबंधित विभागों को मरम्मत के आदेश दिए है। इस टीम ने एसडीएम अभिषेक गर्ग ने की उपस्थिति में प्रात: 11 बजे कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए क्षेत्र के लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर दौरा किया।