विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने को ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के गाँवों समराला, रिहाला और राहजोल पटिया में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने उन्हें विधानसभा पहुंचाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद जनसेवा और हमीरपुर का विकास करवाना है। कहा कि यह सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला से मिले हैं और जिला को उनसे ढेरों आशाएँ हैं।
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के अपने पहले दौरे के दौरान ही चिरलंबित मांग हमीरपुर बस अड्डे की घोषणा कर और बजट में इसके लिए प्रवधान कर हमीरपुर को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। जल्द ही मुख्यमंत्री हमीरपुर आएंगे और बस अड्डा का भूमि पूजन कर इसका निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ताल में मौजूद सरकारी भूमि में कोई शिक्षण संस्थान खोलने की भी मांग की गयी है। विधायक ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा की जनता ने जिस आशीर्वाद के साथ उन्हें विधानसभा पहुंचाया है उसी जोश से वह जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के 210 गाँवों में वार्डवार जाकर जन समस्याएँ सुनी हैं एवं मौके पर ही उनका हल करवाया है। शेष गाँवों में भी वार्डवार जाने का क्रम जारी है और लोगों की समस्याएँ घरद्वार निपटाई जाएंगी।
लोगों के घर तक पहुंच कर उनकी समस्याएँ हल की जाएंगी ताकि विधायक और जनता के बीच जो पहले दूरी रखी जाती थी वह अब न रहे और लोगों को अपनी समस्या विधायक के समक्ष रखने में कोई हिचक ना हो। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, महिला मंडल पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।