
मानसून में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आपसी समन्वय रखें अधिकारी: उपायुक्त
टीम एक्शन इंडिया/चम्बा/हामिद
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।वे आज मानसून के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग सभी जल भंडारण टैंकों, प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने विभाग की अधिकारियों को बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भी स्वास्थ्य संस्थानों में वितरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मॉनसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति पर टोल फ्र ी नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा का संदेश और वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेज सकते हैं उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को अभियान स्तर पर सडकों के किनारे वर्षा जल के निकासी का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इन प्रबंधों की निरंतर निगरानी भी की जाएगी।
उन्होंने सभी एसडीएम को बरसात के मौसम में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों, असुरक्षित सडकों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग को सूखे पेड़ों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को लगातार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।