शिवा शर्मा के नए संस्कृत गीत का विधायक संजय रत्न ने किया लोकार्पण
टीम एक्शन इंडिया/ फतेहपुर/ विजय समयाल
बीते कल संस्कृत शिक्षक शिवा शर्मा के संस्कृत गीत ‘समलं वस्त्रं धृत्वा कथमहंझ् का लोकार्पण ज्वालामुखी विधान सभा के विधायक संजय रत्न के हाथों किया गया। इस अवसर पर हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल तथा संस्कृत महाविद्यालय ज्वालामुखी के प्रधानाचार्य डा. प्रबल कुमार, अमनदीप, सुशील कुमार, अनूप कुमार एवं अन्य संस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे। बता दें कि संस्कृत शिक्षक शिवकुमार शर्मा शिवा वर्तमान में हिमाचल शिक्षा विभाग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगे ठाकुर जिला बिलासपुर में संस्कृत शिक्षक के रूप में सेवारत है। शिवा द्वारा छात्रों के पाठ्यक्रम में निर्धारित बहुत से पद्यात्मक अध्यायों की धुन बनाकर सस्वर गायन कर प्रसारण किया गया है जिससे प्रदेश के हजारों छात्र तथा शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त शिवा द्वारा हिन्दी गीतों का संस्कृतानुवाद कर गीतों के संस्कृत संस्करण को गायन कर प्रसारित किया जा रहा है जिससे संस्कृत न जानने वाले लोग भी संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित हुए हैं तथा संस्कृत प्रचार-प्रसार तथा भाषा शिक्षण का एक नया आयाम स्थापित हुआ है। हाल ही में प्रसारित हुआ यह गीत ‘मैली चादर ओढ़ के कैसेझ् इस गीत का संस्कृत संस्करण है जिसका विधायक संजय रत्न के हाथों लोकार्पण किया गया। विधायक ने इस संस्कृत गीत को सुना तथा शिवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह के प्रयासों को निरंतर जारी रखें ताकि संस्कृत भाषा उत्थान हो सके। नए गीत के लोकार्पण के अवसर पर विधायक संजय रत्न ने शिवा को शुभकामनाएं दी। इस गीत का संस्कृत अनुवाद स्वयं शिवा द्वारा किया गया है तथा संगीत व वीडियो शैविक शर्मा द्वारा तैयार किया गया है।