बिलासपुर जिला में आज होगा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन
बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
जिला बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल के अध्यक्षता में मॉक ड्रिल आॅन अर्थक्वेक पर टेबल टॉप बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिला के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डॉ निधि पटेल ने सभी अधिकारियों को आपदा के दौरान अपने अपने विभागों के कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा एनडीआरएफ के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों के भवनों में लोगों को जागरूक करने के लिए और भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों का लाइव डेमो प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय से 1 मिनट के लिए हूटर सायरन बजाया जाएगा जो कि भूकंप मॉक ड्रिल का संकेत होगा। सायरन बजने के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में सर्च कर रेस्क्यू आॅपरेशन का डेमो दिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस पूरे अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के समय अधिक से अधिक मानव जीवन की रक्षा और राहत बचाव कार्यों का त्वरित निष्पादन करना है। बैठक में उप मंडल अधिकारी सदर अभिषेक कुमार गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी देवीराम, डिप्टी कमांडेंट 14 एनडीआरएफ ललित मोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे